Balatkar Quotes in Hindi , Status, Shayari & Thoughts बलात्कार एक घिनौना अपराध है और हमारे भारत के लिए एक बहुत ही बड़ा अभीश्राप है जो हमारी बहन बेटियों को इस समाज में डर डर के रहने के लिए विवश करता है आज हमारी मानसिकता इतनी नीचे गिर चुकी है
कि हम किसी भी लड़की को छोटे कपड़ों या फिर किसी से खुलकर हंसने और बात करने पर हम उसके चरित्र के बारे में अंदाजा लगा लेते हैं किं वह लड़की कितनी बुरी है
लेकिन हम अपने अंदर कभी भी झांककर नहीं देखते हैं कि हम कितने बुरे हैं हम आज भी अपनी बहन बेटियों को घर से बाहर जब भी भेजते हैं तो हम सोचते हैं कि हमारी बहन बेटियों को कोई कुछ बुरा भला ना बोले या फिर उनको लेकर कोई भी किसी प्रकार का कमेंट पास ना करें
लेकिन इसके विपरीत हम जब भी किसी की बहन बेटियों को देखते हैं तो कमेंट पास करने से पहले एक क्षण भी नहीं सोचते कि हमारे घर में भी हमारी बहन बेटी है
Best Balatkar Quotes in Hindi, Poetry, Status, Shayari & Thoughts
Also Read – Children’s Day Quotes बाल दिवस पर बेस्ट क्योट्स 2020
इस संसार की हर बेटी प्यारी है,
चाहे वो हमारी हो या तुम्हारी हो
इज़्त लूटने वाले को मृत्यु दंड देना
होगा चाहे वो मौलाना हो या पुजारी हो !!
Balatkar Quotes in Hindi with Images
तुम्हारे ज़रा चोट लग जाने पर मां सहम जाती है
सोचो जिसकी बेटी के साथ है
वानियत हुई उसका क्या हाल हो रहा होगा!!
आँखों से घूरने वालो, बलात्कारी तो तुम भी हो,
बस फर्क इतना है, की वो एक बार इज्जत लूटते है
और तुम लोग रोजाना।
शायद उस दिन ताला टूटे संविधान की पेटी का…..
जिस दिन जिस्म निचोड़ा जाएगा किसी मंत्री की बेटी का….
Quotes on Balatkar
नहीं थमती दासतां, जिस्म-औ-रूह ज़ार करने की,
और बाकी है क्या, दरिंदगी की हद पार करने को
छूकर, बिन छुए, कभी गलत निगाहों से ही
मुझसे आर पार कर गया..
बन वो दुष्कर्मी तन ही नहीं
रूह भी मेरी तार तार कर गया…॥
बचके रहना सीखे, खौफ में रहने की डालें आदत।
कानून और पुलिस आपकी ना कर सके हिफाजत।।
वो ज़िस्म का भुखा मोहब्बत के लिबास में मिला था
पहचानती कैसे उसे चेहरे पर चेहरा लगा कर मिला था…
वो आखरी वार मुझे बिस्तर पर मिला था
कौन कहता है की असली रेप रेपिस्ट करता है
कभी न्यूज़ खोल के बैठिये, असली रेप देखने के लिए
वो कहते है कौन थी वो, बाप की कास्ट क्या है उसके
Quotes against rapism in hindi
कोख में मरते लड़कियाँ बहुत देखी हैं
अब पड़ोस की लड़की को बचाने की
खातिर कोख में लड़को को मारना पडेगा।
लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है!
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की
लड़ो मिलकर दरिंदो से, ये हिन्दोस्तान सबका हैं!!
कल वहां तो आज यहां बलात्कार हुआ,
कभी बाहर तो कभी घर में भी…
वो घिनौना काम हुआ,
थोड़ी तो शर्म करलो दरिन्दों
उस मां की पवित्र कोख को तो
युं बदनाम न करो…
Quotes on rape victim in hindi
नारी का शोषण
नियमित रूप से जारी
यह भी इस संसार में
लाइलाज भयानक महामारी
ये दाग जो लहू के, आँचल पर पड़े थे…
इस ढेर में बेजान से, अरमान पड़े थे…
वो हूबहू इंसान से, पर इंसान ना थे…
वासना की कामना धर, हैवान खड़े थे…
चीर बढ़ा कर द्रौपदी का
बचाई थी उसने लाज़,
कहाँ है कान्हा सुनकर
बच्चियों की चीखती आवाज़!!
जो रेप करे एक बच्ची से,भोली मन की सच्ची से,
तोड़ दो घर के तालों को,तोप से उड़ा दो इन भेडिये को…॥
Two lines on Balatkar Quotes in Hindi
इस संसार की हर बेटी प्यारी है,
चाहे वो हमारी हो या तुम्हारी हो,
इज्जत लूटने वाले को
मौत की सजा देनी होगी
चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम हो!!
बलात्कारियों की बढ़ रही तादात,
इनके गुनाहों को क्योँ छुपाते हो,
हर उम्र की बेटियों का ये करते शिकार,
क्योँ नहीं इन्हें फाँसी पर लटकाते हो।
राम मन्दिर बनाने का क्या फ़ायदा,
ज़ब आंगन में खेलती सीता ही स्वतन्त्र नहीं।
फिर होगा बलात्कार कोई कुछ ना कहेगा
वही होगी चीख और पुकार कोई कुछ ना कहेगा…॥
लगता नारी का जन्म लेना ही,
बन गया इस जहाँ में अपराध
शोर तो मुंह से बहुत हो रहा,
पर जमीर की ना उठती आवाज
हवस मिटाने के लिए जो जाल बिछाये रखते है
उन हब्शियो की हवस का ईलाज,अब क्यों ना हो?
रेपिस्ट करे फक्र नेता बांटे नारी ज्ञान।
दो दिन सब चिल्लाये फिर मौन हो जाये हिन्दुस्तान।
बहु, बेटी बीवी न्याय के लिए कपड़े पहनो पूरे।
पीछे पड़ जायेंगे वहशी यदि पहने अधूरे।।
बलात्कार कभी छोटे कपड़ों की वजह से नहीं,
बल्कि छोटी सोच की वजह से होता है!!
वो कहते है ना… दृश्य तब तक अश्लील नही हो सकता
जब तक दृष्टि अश्लील ना हो !!
ये दाग जो लहू के, आँचल पर पड़े थे,
इस ढेर में बेजान से, अरमान पड़े थे,
वो हूबहू इंसान से, पर इंसान ना थे,
वासना की कामना धर, हैवान खड़े थे।
Also Read – Best Sad Shayari in Hindi | Latest Sad Status 2021
Also Read – Rajputana Attitude Shayari in Hindi 2021