Top Shayari on Life in Hindi 2021
Shayari on Life in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस साइट पर आज हम आपको इस पोस्ट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन Quotes , Shayari on life लाइफ पर लाए हैं और वह भी इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में वह भी इमेजेस के साथ
हमारी जिंदगी एक रंगमंच है कभी हमारी जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है तो कभी हमारी जिंदगी में इतनी खुशियां आ जाती है कि हमारी आंखों से आंसू छलक उठते हैं
इसी का नाम ही तो जिंदगी है कभी खुशी कभी गम लेकिन कई बार हम अपने ऊपर पड़ने वाले दुखों से बहुत ही बुरी तरह टूट जाते हैं और हम अपनी जिंदगी से दूर भागने लगते हैं या फिर कहे कि हम अपनी जिंदगी से डरने लगते हैं
लेकिन हमें अपने आपको समझाना चाहिए कि कोई भी दुख बहुत दिन तक नहीं रहता उसके खत्म होने के बाद भी हमारी जिंदगी चलती रहेगी थोड़ी सी अपने ऊपर दुख आने के बाद अगर हम जिंदगी से हार जाए तो उस दुख के बाद जो खुशियां आने वाली हैं उसे हम नहीं जी पाएंगे
इसीलिए हमारी जिंदगी में आने वाले कठिनाइयों के सामने हमें डटकर खड़े होकर उन्हें हराना चाहिए जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते जाते रहते हैं इसकी वजह से हमने अपनी जिंदगी को जीना नहीं भूलना चाहिए
इस पोस्ट में आपको एक से बढ़कर एक Shayari on life पर मिल जाएंगे जिनका उपयोग आप लोगों को मोटिवेट करने के लिए कर सकते हैं और साथ ही आप भी इन हिंदी शायरी को अपने सोशल मीडिया के हैंडल पर भी शेयर कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम इत्यादि
यह भी पढ़ें – Best Sad Shayari in Hindi | Latest Sad Status 2021
Best Shayari on life in Hindi with images
Zindagi Ek Haseen Khwab Hai,
Jisme Jeene Ki Chahat Honi 😎Chahiye,
Gham Khud Khushi Me Badal Jayenge,
Sirf Muskurane Ki Aadat🥱 Honi Chahiye!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों
😉पर, जब चलना है अपने😉 ही पैरों पर।
कुछ लोग रिश्ते मतलब 🥴से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते 🤪दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।
🙄हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट 🤪कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।
Ghairo 😙Se Puchhti Hai Tareeka Nizaat Ka,
Apno Ki Saajishon Se 👍Pareshaan Zindagi.
इक टूटी-सी 🥴ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर🥱 बैठेंगे हम।
आज कल सच☠️ कहो तो इंसान खफा होता है,
और झूठ कहो तो लफ़्ज़ों को दर्द😣 होता है।
न बदली वक्त 🕰️ की गर्दिश न जमाना बदला,
जब सूख गई पेड़ की डाली 🍂 तो परिंदों ने ठिकाना 🕊️ बदला।
नफरत🥺 सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म ☠️होने से पहले।
कितना🔥😣 मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया 👍लोगों ने जीना।
ज़िन्दगी 🥱🥱में सफलता वही पाता है,
जिसे मुश्किलों से लड़ना आता है,
और रूठो को मनाना 🤪आता है.
ज़िन्दगी से❤️❤️ बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी,
पर नहीं जानते थे कि बेवफाई 😎🥺ही वफ़ा का सिला है।
एक खुबसूरत ❤️🥺एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से😉 जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
एक 😣😣उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब 🤪😘में ही गुजर गई।
तू क्यों ए दिल❤️ ऐसे रोता है,
ये ज़िन्दगी है ही ऐसी,
यहाँ ऐसा ही होता है।
Sar-e-Aam Mujhe😔😘 Ye Shikayat Hai Zindagi Se,
Kyun Milta Nahi Mijaaz Mera Kisi Se.
अब तो हम अपनी किस्मत की🔥😘
लकीरो पर यकीन किया नही करते है❤️😘,
जब यहाँ आज कल लोग बदल जाया करते है,
तो हम अपनी किस्मत क्यों नही बदल लिया करते है।
कभी😘 पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी ☠️फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है
मंजिलें 🥱मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे😣😣 हादसों ने पाल लिया।
ज़िन्दगी तू कोई 🥰दरिया है कि सागर है कोई,
मुझको मालूम तो हो कौन से 👏👎पानी में हूँ मैं।
मैंने कहा मुझे छोड़ 🥱दो या तोड़ दो;
वो बेवफ़ा हँस के बोली इतने नायाब
तोहफ़े रोज़-रोज़ नहीं 😎🥺मिला करते।
एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है;
जाने ज़ालिम 🥴🙄ने किस बात का बुरा माना है;
मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं 🤪अना का कैदी;
मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है।
चूम लो हर 😣मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है.😙😘.. है तो अपनी ही।
Muskurao Kya🥺 Gum Hai.
Zindagi Me Tension Kisko Kam Hai.
Achchha Ya Bura To🥰😘 Kewal Bhram Hai
Zindagi Ka Nam Hi.. Kabhi Khushi Kabhi Gam Hai.
कांटे😔👏 तो नसीब में आने ही थे
फूल जो हमने गुलाब👍 चुना था
सच कहूँ तो मुझे 🥺एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो🙄😔 गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
कोई 👏लक्ष्य बडा नहीं
अगर इरादे मजबूत😊 हो
Zindagi raaz😎 hai to raaz rehne do,
Agar hai koi aitraz to aitraz rehne do,
Par agar apka dil kahe😙🤪 hame yaad karne ko,
To dil ko ye mat kehna ki aaj rehne do.
तेरा ईगो 😘🤪तो दो दिन की कहानी है
लेकिन अपनी अकड़ तो बचपन ❤️से ख़ानदानी है
Chu lo 😔aasmaan, zameen ki talash na karo,
Jee lo zindagi,🥰 khushi ki talaash naa karo,
Takdeer badal jayegi apne aap 🙄hi dosto,
Muskurana sikh lo wajah ki talash naa karo
जिंदगी 🥰में ये हुनर भी आजमाना चाहिए
अपनों से अगर हो जंग तो 👍🥴हार जाना चाहिए
यह भी पढ़ें – Balatkar Quotes in Hindi I दुष्कर्म पर दो लाइन 2021
यह भी पढ़ें – Happy Diwali Wishes in Marathi in hindi 2020
Leave a Reply