Alone Shayari in Hindi,Shayari on Loneliness 2020
Alone Shayari in Hindi (तन्हाई शायरी) 2020
हमारे पास हिंदी में Alone shayari in hindi , अकेली शायरी, अकेलापन 2020 पर शायरी, छवि के साथ Alone shayari, बेहतरीन अकेली शायरी, प्रेमिका और पत्नी के लिए हिंदी में New Alone shayari, अकेला उद्धरण है।
नमस्कार दोस्तों, सभी का स्वागत है, क्या आप भी कुछ बेहतरीन अकेले शायरी की तलाश में हैं, तो आपको इस ग्रुप में एक से बढ़कर एक Sad शायरी देखने को मिलेंगी, जिन्हें पढ़कर आपके दिल में कुछ होगा।
या यह हो सकता है कि किसी के चले जाने के बाद आप अकेला महसूस कर रहे हों लेकिन आप यह महसूस करना चाहते हैं कि आप उसे याद कर रहे हैं।
ऐसे में इन बेहतरीन हिंदी शायरी और उद्धरणों के माध्यम से आप उसे यह महसूस करा सकते हैं कि आप उससे कितना चाहते हैं और उसे बहुत मिस करते हैं।
आपको इस पोस्ट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन हिंदी कविताएँ पढ़ने को मिलेंगी, जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों, गर्लफ्रेंड्स आदि को भेज सकते हैं।
आप इन शायरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि पर भी शेयर कर सकते हैं।
Also Read – छठ पूजा शायरी 2020 l Chhath Puja Wishes, SMS, Quotes
यहाँ कुछ बेस्ट Alone shayari in Hindi का संग्रह है
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफ़सोस हो जाये,
कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी,
के आप हमसे लिपटकर रोये और हम खामोश हो जाये।
बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना,
मोहब्बत से तो बेहतर है।
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
जरुरत जब भी थी मुझको किसी के साथ की,
उन्हीं मखसूस लम्हों में मुझे छोड़ा है अपनों ने।
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
काफिला साथ और सफ़र तन्हा,
अपने साए से चोंक जाते हैं,
उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा।
क्या लाजवाब था तेरा मुझे छोड़ के जाना,
भरी भरी आँखों से मुस्कराए थे हम,
अब तो सिर्फ मैं हूँ और तेरी यादें हैं,
गुजर रहे हैं यूँ ही तन्हाई के मौसम।
कभी जब गौर से देखोगे तो इतना जान जाओगे,
कि तुम्हारे बिन हर लम्हा हमारी जान लेता है।
मेरी लिखी किताब मेरे हाथो में देकर,
कहने लगे इसे पढा करो,
मोहब्बत करना सिख जाओगे।
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम
उसे ख़बर हो जाए…
आज की रात… जो मेरी तरह तन्हा है,
मैं किसी तरह गुजारूँगा चला जाऊंगा,
तुम परेशाँ न हो बाब-ए-करम-वा न करो,
और कुछ देर पुकारूंगा चला जाऊंगा।
सोचते थे की नजर अंदाज़ करेंगे उसे उसी की तरह,
पर नहीं कर सके वो जुल्म जिसका दर्द सिर्फ हम जानते है।
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।
मेरी आँखों में देख आकर
हसरतों के नक्श,
ख्वाबों में भी तेरे मिलने की
फरियाद करते हैं।
चलते-चलते अकेले अब थक गए हम,
जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए।
मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी।
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
तुम ने कहा था आँख भर के देख लिया करो,
अब आँख भर आती है पर तुम नजर नहीं आते।
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़ के हमको,
मगर हम आपसे मिलने को तरसते हैं।
कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं।
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं।
अपनो को दूर होते देखा,
सपनो को चूर होते देखा,
अरे लोग कहते हैँ की फूल कभी रोते नही,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा..
जब से बाजी, वफा की हारे हैं.
दोस्तों, हम भी गम के मारे हैं.
तुम हमारे सिवा, सभी के हो,
हम किसी के नहीं, तुम्हारे हैं।
छोड़ देंगे मोहब्बत करना यह वादा है मेरा;
ज़रा ज़िंदगी को सांसों से रुक्सत तो होने दे ।
जमाना कहता है बड़ी दिलकस है मेरी आँखें
उन्हें किया मालूम ये मेरे पियर की निशानी है
तुम पास नहीं हो तो अजब हाल है दिल का,
यूँ जैसे मैं कुछ राख के कहीं भूल गयी हूँ।
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
तेरी याद में बहारों को देखा है हमने ;
जुस्तजू में तेरी सितारों को देखा हमने ;
नहीं बेहतर तुझसे कोई दूजा है ,
सारे जहाँ के किनारो को देखा है हमने
देखो चाँद तुम्हें देख रहा हैं;
चांदनी हलकी सी तेरी और फेंक रहा है
जरा मुस्कुरा दो हमारे लिए
ये सारा जमाना हमें ही देख रहा है
मेरे दिल के एक गड्डे कोने में,
वहाँ रहती हैं तुम्हारीयादें देख लेना एक दिन वहाँ मैं मिट्टी भरवा दूंगा ।।
Also Read – Best Indian Army Shayari In Hindi फौजी भाईयो के लिए शायरी
Leave a Reply