Best Friendship Status in Hindi with images 2021
Best Friendship Attitude Status in Hindi With Images 2020 – Friendship Day Special
दोस्ती की स्थिति के लिए, दोस्ती शायरी और हिंदी में स्टेटस इन इमेजेस, Best Friendship Status in Hindi 2021 – फ्रेंडशिप डे स्पेशल, व्हाट्सएप के लिए स्टेटस वीडियो, दोस्ती के लिए स्टेटस।
Friendship Status विथ इमेजेस 2020 – हेलो फ्रेंड्स, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन फ्रेंडशिप कोट्स और शायरी जो आप फ्रेंडशिप से जुड़ी इस पोस्ट में सभी शायरी को पढ़कर एन्जॉय करने वाले हैं।
दोस्ती एक बहुत ही खूबसूरत चीज है, यह किसी के साथ भी होती है, कभी किसी बूढ़े बच्चे के साथ, कभी किसी लड़के के साथ, कभी किसी लड़के के साथ या कभी किसी जानवर के साथ। आप नहीं जानते कि दोस्ती कब होनी चाहिए
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पास एक भी सबसे अच्छा दोस्त न हो, जिसको वह अपनी सारी बातें बताता हो, चाहे वह गलत हो या सही, आप जो भी गलत या सही करते हैं, आपका सबसे अच्छा दोस्त आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता है। यह सबसे अच्छे दोस्त की पहचान बनी हुई है
आपका सबसे अच्छा दोस्त आपको कभी नहीं छोड़ेगा, चाहे आप कितने भी बड़े संकट में क्यों न हों, यह असली दोस्ती की पहचान है और हम सभी को एक ऐसा दोस्त बनाना चाहिए जो हमारे बचपन से लेकर बुढ़ापे तक दोस्त बने रहे।
आपको इस पोस्ट में एक से अधिक Best Friendship Status in Hindi 2021 with images मिलेंगे, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं और आप उन्हें अपने सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के हैंडल पर साझा कर सकते हैं। आप उन्हें ऐसी जगहों पर पा सकते हैं। साझा करें और अपने सबसे अच्छे दोस्त को विशेष महसूस कराएं
Also, Read –Motivational Quotes in Hindi with Images 2021
This is a list of some Best Friendship Status & Shayari.
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है.
चाँद की यारी रात से सुबह तक
सूरज की यारी दिन से शाम तक,
हमारी यारी आखरी साँस तक.
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद की खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया..
किसी दूसरे से मै बात कर सकू,
इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं है.
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है !!
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।
जिन्दगी जख्मो से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो है एक दिन मौत से
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो
फ्रेंडशिप का रिश्ता एक परिंदा की तरह होता है
सख्ती से पकड़ोगे तो मर जायेगा नरमी से पकड़ोगे
तो उड़ जायेगा और मोहब्बत से पकड़ोगे
तो साडी उम्र आपके साथ रहेगा
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है.
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
Friendship Shayari & Status in Hindi with Images.
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है.
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है.
रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता,
मंजिल क्या हो ये किसे पता,
दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है,
कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता..
दोस्ती एक नशा है,
जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है,
उस मस्ती की पाठशाला में,
मस्त हम हो जाया करते हैं..
दिल मे तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जाएंगे,
आँखों मे इंतेज़ार की लकीर छोड़ जाएंगे,
याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे,
दोस्ती की ऐसी कहानी छोड़ जाएंगे
देखा है हमें भी आजमा कर,
दे जाते है धोखा लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नहीं मानता,
क्या आप भी भूल जाओगे हमे अपना दोस्त बनाकर!!
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे।
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया.
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है,
साथ उसके टूटि हर आस पूरी होती है,
मिले दोस्त ऐसा समझ जाये दिल की बात,
फिर कहा कोई भी बात ज़रूरी होती है.
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमें,
ज़ख्म हो जितने उतना मुस्कुराने की आदत है हमें,
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में,
क्यों कि दोस्ती निभाने की आदत है हमें।
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।
मेरे दोस्तों की पहचान करनी मुश्किल है,
क्योंकि मुझे रोते देखकर वो हसना भूल जाते है,.
कुछ दोस्त हमारे दोस्त कम और,
हमारे माँ बाप के भरोसेमंद खबरी ज़्यादा होते हैं
देखो ये दुनिया की यारी,
बिछड़ते है सभी बारी-बारी.
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
Also, Read – Latest Sad Shayari And Quotes in English 2021
One Comment
Best Friendship Status in Hindi. Thank You.