Best Sad Shayari in Hindi wih images 2021
Sad Shayari in Hindi – नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी हिंदी में कुछ बेहतरीन सद शायरी ढूंढ रहे हैं जिसे आप अपने प्रेमी / प्रेमिका के साथ साझा करना चाहते हैं, तो आपको इस पोस्ट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन सद शायरी पढ़ने को मिलेंगी।
आजकल, लोग हर दिन प्यार में पड़ जाते हैं, आजकल के युवा प्यार को एक मजाक मानते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी से बहुत प्यार करते हैं लेकिन वे यह व्यक्त नहीं कर सकते कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं, जिसके कारण वे हमसे दिन-ब-दिन दूर होते जाते हैं।
और जब वह हमसे दूर हो जाता है, तो हम चाहते हैं कि वह हमें दिखाए कि हम उससे कितना प्यार करते हैं। ऐसी स्थिति में, हम सद शायरी का इस्तेमाल करके उसे भर सकते हैं कि हम उससे कितना प्यार करते थे।
आप इन सैड शायरी को डायरेक्ट मैसेज के जरिए या अपने सोशल मीडिया के हैंडल पर शेयर कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं हम उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया स्कैंडल्स पर शेयर कर सकते हैं
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अंदर से बहुत दुखी होते हैं, लेकिन हम अपने दुख के बारे में किसी को भी बताने में असमर्थ होते हैं, ऐसे में आप अपने अंदर छिपे दर्द को व्यक्त करने के लिए सद शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको केवल हिंदी भाषा में सद शायरी पढ़ने को मिलेगी, अगर आप हिंदी में पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारी तरफ की अन्य पोस्ट पर जा सकते हैं।
दोस्तों, हम सभी अपने दिल से किसी लड़की या लड़के को चाहते हैं, लेकिन हम उसे यह नहीं बता पा रहे हैं कि हम उससे कितना चाहते हैं, वैसे, मैं शायरी के माध्यम से उसे बता सकता हूं कि उसके लिए उसके दिल में क्या है।
और कई बार ऐसा भी होता है कि हम किसी से बहुत प्यार करते हैं और वह हमें छोड़ने के लिए काफी दूर जाता है और हम कभी-कभी निजी तौर पर बैठते हैं और उसके साथ बिताए हर पल को याद करते हैं और हमारी आंखों में आंसू आ जाते हैं।
ऐसे समय में, अगर हम चाहते हैं कि जो हमें याद है, हम यह भी जानते हैं कि हम उसे कितना याद कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में, हम सद शायरी का उपयोग कर सकते हैं जिसे हम अपने सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं ताकि वे भी जान सकें कि हम कितना उनकी याद आती है।
Read more – Rajputana Attitude Shayari in Hindi 2021
Read More – Alone Shayari in Hindi,Shayari on Loneliness 2020
Alone & Sad Shayari in Hindi With Images 2021
सबर कर इश्क भी मर जायेगा 1 दिन
तब करेंगे उसने मुलाकात जो अभी मसऱूफ है
ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और,
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है ।
Sad Shayari in Hindi For GirlFriend
जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं
Sad Shayari in Hindi For Boyfriend
कुछ मैं भी थक गया उसे ढूँढ़ते हुए,
कुछ ज़िन्दगी के पास भी मोहलत नहीं रही,
उसकी हर एक अदा से झलकने लगा खलूस,
जब मुझको ऐतबार की आदत नहीं रही।
मोहब्बत करने वालों का मुकद्दर बुरा होता है,
हर जुदाई का किस्सा उसी से जुड़ा होता है,
कभी उन किताबों पर गौर करके पड़ना,
हर मोहब्बत का किस्सा अधूरा होता है।
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है
Sad Shayari in Hindi with Image
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।
Images of Sad Shayari in Hindi
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
लाख पता बदला, मगर पहुँच ही गया,
ये ग़म भी था कोई डाकिया ज़िद्दी सा।
जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें,
जिसे खयाल अपने कमाल का,
वही वहशत, वही हैरत, वही तन्हाई है मोहसिन,
तेरी आँखें मेरे ख़्वाबों से कितनी मिलती-जुलती हैं।
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।
न गुल खिले हैं न उनसे मिले न मय पी है,
अजीब रंग में अब के बहार गुजारी है।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।
शक करने से शक बढ़ता है,
भरोसा करने से भरोसा बढ़ता है,
ये आपकी इच्छा है कि आप किस तरफ बढ़ना चाहते हो
तुझे बहुत सी डिग्रियां मिली होंगी,
लेकिन तुझमे किसी की आंखे पड़ने की कला नही होगी।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
Sad Shayari in Hindi on love
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले
Read More – Best love Broken heart Shayari in Hindi 2021