Best Sister missing Quotes & Shayari in Hindi 2021
Best Brother & Sister missing Shayari in Hindi With Images
Best Sister missing Quotes & Shayari in Hindi – नमस्कार दोस्तों, आपको यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि एक भाई और बहन अपने रिश्ते में कितने पवित्र हैं, उनका रिश्ता ऐसा है कि कभी-कभी वे एक-दूसरे से लड़ते हैं और एक-दूसरे के बिना कभी नहीं रहते हैं।
दोस्तों, यह पोस्ट विशेष भाई-बहनों की लड़ाई, झगड़ा, प्यार, और मस्ती के खूबसूरत रिश्ते को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है – यह पोस्ट कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी और उद्धरणों पर लिखी गई है जो आपको पसंद आएंगी।
भाई-बहनों का रिश्ता एक अटूट प्रेम संबंध होता है जिसे भाई बहन को लापता उद्धरण और शायरी को छवियों के साथ डाउनलोड करके इस पोस्ट में साझा किया जा सकता है और अपने किसी भी भाई-बहन को अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक या व्हाट्सएप पर साझा कर सकते हैं। और आप अपने भाई या बहन को अपना प्यार महसूस करा सकते हैं। इन बेहतरीन शायरी और उद्धरण की मदद से।
Best Sister लापता Quotes & Shayari in Hindi, अगर आप कुछ अच्छे उद्धरण और शायरी भी पढ़ना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।
Best Sister missing Quotes & Shayari in Hindi
1 – खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा,
हो जिसपर बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी है मेरी बहना।
2 – बहुत Lucky होते है वोह जिनको,
बहुत Care करने वाली Behan मिलती हैं।
3 – अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई है।4 – मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
5 – बहना तेरी याद आती है,
मुझको रुला जाती है।6 – कभी हमसे लड़ती है,कभी हम से झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,समझने का हुनर भी बहन रखती है।
7 – एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है ?
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया –
तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो
लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ , यह प्यार है !
8 – बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं।
9 – जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।
10 – बहन तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिससे मै लड़ तो सकता हूँ,
पर कभी बिछड़ नहीं सकता।
11 – एक भाई अपनी बहन के लिए,
हमेशा ही एक SuperHero होता है।
12 – हां मैं रावण बनना चाहूंगा . .
जो अपनी बहन के लिये भगवान से भी टकरा जाये।13 – बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता
अगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता
14 – कभी टप टप आंसू बहातीतो कभी मंद मंद ही मुस्काती।
दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँतो मेरी बहना लाखों में एक है।
15 – ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकतीइसलिए उन्होनें बहना बनाई
16 – चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो।
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।17 – पापा की परी हो तुम,
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
बस यूं ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।
18 – कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,
रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,
भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।
19 – सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।20 – उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,
मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है।
21 – परियों से भी सुंदर मेरी बहना,
मुस्कान तेरे लाखो में एक,
तेरी खुशियों के लिए,मै अपनी जिंदगी वार दू।
Also Read – Rajputana Attitude Shayari in Hindi 2021
Leave a Reply