Gandhi Jayanti Thoughts in Hindi 2021
Gandhi Jayanti Wishes Quotes, Shayari & Thoughts with Images 2021
Gandhi Jayanti Thoughts in Hindi with images – : हमें आपको यह बताने की आवश्यकता नहीं होगी कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कौन थे और गांधी जयंती क्यों मनाई जाती है। बच्चे जानते हैं कि राष्ट्र के पिता महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रीय पिता हैं, आज हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी हैं। मेरा 150 वां जन्मदिन है उनका जन्मदिन हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है।
गांधी जयंती को भारत में नाटकीय प्रदर्शन के माध्यम से और किसी भी तरह से मनाया जाता है, जैसे 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती।
और आपको यह बताने की आवश्यकता नहीं होगी कि गांधी जयंती को भारत में एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है।
हमारे देश में गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बहुत धूमधाम से मनाई जाती है, चाहे वह निजी संस्थान हो या सरकारी संस्थान या स्कूल कॉलेज।
इसके अलावा, आपको बता दें कि गांधी जयंती पर तीन राष्ट्रीय त्योहारों में से एक मनाया जाता है, इस दिन भारत में एक राष्ट्रीय अवकाश होता है। यह त्योहार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। और आज भी लोग उन्हें बापू के नाम से संबोधित करते हैं
Read more – Dr. APJ Abdul kalam thoughts in hindi 2021
1 – एक धर्म जो व्यावहारिक मामलों के कोई दिलचस्पी नहीं लेता है
और उन्हें हल करने में कोई मदद नहीं करता है वह कोई धर्म नहीं है।
2 – बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,
ना तोप दागी ना बन्दूक चलायी,
दुश्मन के किले पर भी नहीं की चढ़ाई,
वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करमा दिखायी।
3 – स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है
स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना।
4 – बापू के सपनो को फिर से सजाना है
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
5 – महानायक वो आजादी का,
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को छुड़वाया भारत,
तन पे जिसके खादी था।
6 – एक देश की महानता और नैतिक प्रगति
को इस बात से आँका जा सकता है
कि वहां जानवरों से कैसे व्यवहार किया जाता है।
7 – दे दी हमे आज़ादी बिना खडग बिना
ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल हैप्पी गाँधी जयंती
8 – सत्य अहिंसा का था वो पुजारी कभी ना
जिसने हिम्मत हारी सांस दी हमें आज़ादी
की जन जन जिसका है आभारी गाँधी जयंती की शुभकामनाएं
9 – गाँधी जयंती पर मेरा
सभी से बस यही कहना है
जीना है तो गाँधी जैसे
वरना जीना भी क्या जीना है
हैप्पी गाँधी जयंती
10 – सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सांस दी हमें आज़ादी की
जन जन जिसका है आभारी
गाँधी जयंती की शुभकामनाएं
11 – बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है
महात्मा गांधी जयंती की शुभकामना
12 – जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सूरत ए हाल
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
Gandhi Jayanti Thoughts in Hindi and SMS 2021
13 – Satya ahinsha ki andhi hai, Chalta Seena Tane ,
Bura Na Mano Gandhi Hai Happy Gandhi Jayanti!!!
14 – Satya ahinsha ki andhi hai, Chalta Seena Tane ,
Bura Na Mano Gandhi Hai Happy Gandhi Jayanti!
15 – खादी मेरी शान है
करम ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
हैप्पी गाँधी जयंती!!
Read more – Best Bhagvat Gita Shlok in Hindi 2021