Tanhai shayari in hindi 140 words | शायरी हिंदी 2021
Tanhai Shayari in Hindi with Images 2021
कांटो सी दिल में चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हमको जरा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।
Mere Baare Mein Koi Raay To Hogi
UskiUsne Mujhko Bhi Kabhi Tor Ke Dekha Hoga
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
ए ज़िन्दगी एक बार तू नज़दीक आ तन्हा हूँ मैं,
या दूर से फिर दे कोई सदा तन्हा हूँ मैं,
दुनिया की महफ़िल मैं कहीं मैं हूँ भी या नहीं,
एक उम्र से इस सोच में डूबा हुआ हूँ मैं।
Hua Hai Tujhse Bichhadne Ke Baad Ye Maloom,
Ke Tu Nahi Tha Tere Sath Ek Duniya Thi.
Tanha Hokar Tanhai Mei Kho Jate Hai,
Jane Q Mere Kadam Majbur Ho Jate Hai,
Bhulkar Use Phir Usi Ko Yaad Karte HaiMere
Zakham Bhi Jaise Uske Mohtaz Ho Gaye Hai
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।
इसे भी पढ़े – Sorry Shayari| माफ़ी शायरी | Love Shayari in Hindi 2021
ना शौक दीदार का . . . ना फिक्र जुदाई की,
बड़े खुश नसीब है वो लोग जो . . .मोहब्बत नहीं करते।
मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।
Jab Jab Yaad Karogi Apani Tanhaiyo Ko,
Ek Jalta Charaag Sa Nazar Aauga Main,
Raah Se Rahaguzar Ban Ke Bhi Gujar Jaogi,
Ek Mil Ka Patthar Sa Khada Nazar Aauga Main
एक पल का एहसास बनकर आ जाते हो तुम,
दूसरे ही पल ख़्वाब बनकर उढ़ जाते हो तुम,
तुम जानते हो के लगता है डर तनहाइयों से,
फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम|
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
Zindagi Ke Zehar Ko Yoon Has Ke Pee Rahe Hain,
Tere Pyar Bina Yoon Hi Zindagi Jee Rahe Hain,
Akelepan Se To Ab Darr Nahi Lagta Humein,
Tere Jaane Ke Baad Yoon Hi Tanha Jee Rahe Hain.
इस तन्हाई का हम पे बड़ा एहसान है साहब
न देती ये साथ अपना तो जाने हम किधर जाते
वक़्त तो दो ही कठिन गुजरे है सारी उम्र में,
इक तेरे आने के पहले इक तेरे जाने के बाद
इसे भी पढ़े – Dard Shayari In Hindi with Images 2021
कहीं पर शाम ढलती है कहीं पर रात होती है,
अकेले गुमसुम रहते हैं न किसी से बात होती है,
तुमसे मिलने की आरज़ू दिल बहलने नहीं देती,
तन्हाई में आँखों से रुक-रुक के बरसात होती है।
Na Meri Koi Manzil HaiNa Koi Kinara
Tanhai Meri Mehfil Aur Yaadein
Mera SaharaApno Se Bichad Ke Humne,
Kuch Yu Waqt GujaraKabhi Zindagi Ko Tarshe,
Kabhi Maut Ko Pukara
हँसता हुआ चेहरा तन्हाई में रोता है,
दिल कितना भी मजबूर क्यों न हो दर्द तो होता है,
माना की दूर हैं हम आपसे मगर दूरिओं से,
तो रिश्ता और भी मजबूत होता है।
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम।
Ishq ke nashe doobe to ye jaana hamane faraaz,
Dard mein tanhaee nahin hotee,
Tanhai mein dard hota hai
गीले कागज़ की तरह है ज़िन्दगी अपनी
कोई लिखता भी नहीं और कोई जलाता भी नहीं
तन्हाई में इस कदर रहती हूँ आजकल
कोई सताता भी नहीं और कोई मनाता भी नहीं
कभी पहलू में आओ तो बताएँगे तुम्हें,
हाल-ए-दिल अपना तमाम सुनाएँगे तुम्हें,
काटी हैं अकेले कैसे हमने तन्हाई की रातें,
हर उस रात की तड़प दिखाएँगे तुम्हें।
2 line tanhai shayari in hindi
एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ,
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।
तनहा रह जाते है वो लोग,
जो नए रिश्ते बनाने के लिए,
पुराने रिश्तों को छोड़ दिया करते है
Meri jindagi Gujri tere ishq ke sahare,
Meri maut ko bhi koee bahana bta dena
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
हर शख्स के लिए एक ज़िम्मेदारी हूँ मै
बिन शादी के एक अधूरी कहानी हूँ मै
कोई मुझसे पूछे मुझे इस तन्हाई से कितना प्यार हैं
जहाँ भी जाती हूँ हर पल वो मेरे साथ हैं
सोचते थे की नजर अंदाज़ करेंगे उसे उसी की तरह,
पर नहीं कर सके वो जुल्म जिसका दर्द सिर्फ हम जानते है।
तुम्हारे करीब हम कुछ इस तरह आते गये
तन्हाइयों के नजदीक, और नजदीक जाते गये
इसे भी पढ़े – Dard e Tanhai Shayari in hindi | तन्हाई हिंदी शायरी 2021
Leave a Reply